“हिन्दी भाषा नहीं, भावों की अभिव्यक्ति है | यह मातृभूमि पर, मर मिटने की भक्ति है”

जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल अलीगढ़ रोड़, किठवाड़ी पलवल के प्रांगण में आज दिनाँक 14 सितम्बर 2021 हिन्दी दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस अवसर पर विद्यालय के ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम गृह हाउस के विद्यार्थियों ने हिन्दी विषय पर विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति प्रस्तुत की | जिसमें छात्रों ने नाटक, कविता और हिन्दी विषय की विशेषताओं पर प्रकाश डाला | जिसमें प्रमुख रूप से कक्षा 5 के छात्र गर्वित गहलौत ने POWER OF HINDI पर एक हास्य कविता सुनाई जिसमें उन्होने बताया कि हमारे देश में अरबी बोली नहीं जाती, बल्कि खाई जाती है.. चीनी भी बोली नहीं जाती, सिर्फ खाई जाती है उसी तरह अँग्रेजी भी उतनी बोली नहीं जाती, जितनी पी जाती है….! और हिन्दी बहुत ही शक्तिशाली भाषा है | क्योंकि जैसे ही कोई कहता है “हिन्दी में समझाऊ क्या?” तुरंत सारे समझ जाते हैं | हिन्दी का सम्मान करें | 

प्राचार्या मीनाक्षी सिंह जी की देखरेख में हिन्दी निबंध प्रतियोगिता भी रखी गई | इस प्रतियोगिता में कक्षा 4 से 11 तक के छात्र – छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया | इस प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप कक्षा 4 की छात्राएँ राधिका, मीनाक्षी एवं, डोली ने कक्षा 5 की चंद्रेश, वेदान्त, मानवी, कक्षा 6 की छाया, ईशांत, स्नेहा, कक्षा 7  से गीतांजली, कोमल, गर्विता, कक्षा 8 से सोनिया, लकी, भगत सिंह, कक्षा 9 से पल्लवी, मानसी, यशवी, रोहित, कक्षा 11 से विशाखा ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया |

उपर्युक्त कार्यक्रम को विभाग के अध्यक्ष श्रीमान राकेश शर्मा, श्रीमति सोनू शास्त्री, श्रीमति बिमलेश आदि ने मिलकर तैयार किया | इसी क्षृखला में हिन्दी की प्रवक्ता श्रीमति भारती शर्मा ने अतीत से लेकर अब तक हिन्दी के महत्व और आवश्यकता पर बहुत ही मार्मिक प्रकाश डाला और कहा हिन्दी भारतीय संस्कृति की “आत्मा” है |

विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्रीमान एडवोकेट वीरेंद्र गहलौत ने कहा कि “हिन्दी है तो हम हैं इसलिए अन्य भाषाओं के अध्ययन के साथ – साथ हिन्दी विषय पर भी विशेष बल देने के लिए कहा |” इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमेन श्रीमान बीरपाल गहलौत, उप प्रबन्धक महोद्य बलजीत गहलौत तथा सभी अध्यापक वर्ग ने बच्चों को हिन्दी भाषा के महत्व के बारे में बताते हुए उनका मनोबल बढ़ाया व शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *