हिंदी में सामर्थ्य बहुत है, हिंदी सब पोषण करती है….

पलवल। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कारना में कार्यक्रम आयोजित किया गया। संचालन प्रवक्ता डॉ.अंजना जैन ने किया, जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य लच्छीराम रावत ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर लिपिक व कवि चंद्र प्रताप सैनी ने मां शारदा की वंदना से की।

सैनी ने अपनी कविता हिंदी में सामर्थ्य बहुत है, हिंदी सब पोषण करती है। वैभवशाली भाषा है यह, हिंदी आह्वान करती है। हिंदी मत ना भुलाओ भैया, हिंदी ना ठुकराओ भैया। हिंदी को अपनाओ भैया, हिंदी गले लगाओ भैया के जरिये वाहवाही लूटी। हिंदी प्रवक्ता योगेंद्र प्रसाद ने हिंदी भाषा का दैनिक जीवन में महत्व विषय पर प्रकाश ड़ाला। संस्कृत अध्यापिका संगीता सिंह ने कहा कि संस्कृत ही हिंदी की जननी है। हिंदी भाषा का साहित्य बहुत गौरवशाली है। तुलसी, कबीर, मीरा, निराला, दिनकर जैसे कवियों व अनेक साहित्यकारों ने हिंदी को समृद्धशाली बनाया। प्रधानाचार्य लच्छी राम रावत ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है तथा इसके मान सम्मान की रक्षा करना हम सबका दायित्व बनता है।

इस अवसर पर विद्यालय में देशभक्ति से भरे हिंदी गीतों पर अंताक्षरी प्रतियोगिता की। प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत किया। छात्रा रितिका, राखी, शोभा, मीनू, हिमांशी ,ज्योति, पीयूष, कीर्ति, अंजलि, मोनिया व कंचन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनुराधा, राजीव कुमार बत्रा, विपिन कुमारी, नवीन कुमार, नरेश कुमार, ऋचा सभरवाल, योगेंद्र सिंह, चन्दगी राम, आशा रानी, शुभम गुप्ता व तिलक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *