ऊधम सिंह, पलवल सिटी
पलवल हसला जिला प्रधान पलवल की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी हसला ने पीजीटी/लेक्चरर्स की विभिन्न मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी पलवल श्री अशोक बघेल जी को बहुसूत्रीय ज्ञापन सौंपा! श्री बलबीर सिंह की अध्यक्षता में सौंपे गए ज्ञापन में एस ओ की स्थाई नियुक्ति, एसीपी केस निपटान, प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर पदोन्नति, एलटीसी बजट ई-सैलेरी लिंक खुलवाना,अनुभव आधार पर नियुक्त पीजीटी/ लेक्चरर्स को एचटेट एवं B.Ed की अनिवार्यता से छूट, एन पी एस के स्थान पर पुरानी पेंशन की बहाली, 5400 रुपए का ग्रेड पे, तथा यूजीसी/ सीएसआईआर नेट/ पीएचडी धारक योग्य पीजीटी/ लेक्चरर्स को उच्चतर शिक्षा सेवा में पदोन्नति जैसे उल्लेखनीय मामलों के साथ-साथ ट्रांसफर ड्राइव में कैप्ट पोस्ट खुलवाना, अनुबंधित आधार पर लगे अध्यापकों को नियमित करना तथा समान कार्य के बदले समान वेतन देना, जिले के सभी कर्मचारियों के लिए जी आई एस Series अलाॅट कराना और सभी पीजीटी/लेक्चरर्स को विभागीय परिचय पत्र जारी कराने की मांग भी शामिल रही!

मुलाकात के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पलवल ने बताया कि अब तक कार्यालय में आए सभी एसीपी केस निदेशक कार्यालय स्कूल शिक्षा पंचकूला को प्रेषित किए जा चुके हैं! मेडिकल री-इंबर्समेंट के मामले भी स्थानीय एस ओ के माध्यम से नियमानुसार निस्तारित कराए जा रहे हैं! साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीजीटी/लेक्चरर का परिचय पत्र होना चाहिए! इसके अतिरिक्त उपरोक्त अन्य मामलों को भी उच्च अधिकारी/ शासन तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया!
हसला प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रधान के अलावा श्री अजय गौतम ब्लॉक प्रधान हसला पलवल, हारून खान छिरकलौत उपप्रधान,डॉ अनुपम पांडेय प्रेस सचिव, टेक सिंह सदस्य सलाहकार v समिति तथा राम सिंह प्राध्यापक इतिहास का योगदान उल्लेखनीय रहा!