हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने गांव नगला भीकू के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

पलवल – हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री श्री कंवरपाल गुर्जर ने शनिवार को राष्ट्रीय अवार्ड सिक्स स्टार ग्राम पंचायत गांव नंगला भीकू में करीब 30 लाख रुपए की लागत से राजकीय माध्यमिक विद्यालय के परिसर में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि पलवल जिले के गांव नंगला भीकू ने गांव में विकास कार्य कर नेशनल अवॉर्ड सिक्स स्टॉर हांसिल कर राष्टï्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम की है। गांव में ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न विकास कार्य किए गए है। उन्होंने कहा कि कोविड़ 19 वैश्विक महामारी के मद्देजनर सरकार की गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए प्रदेश में स्कूल खोले गए है। बिल्कुल सरल तरीके से स्कूलों में शिक्षा प्रदान की जा रही है। अगर इसी प्रकार से कक्षाऐं चलती रही तो शीघ्र ही पहली से तीसरी तक की कक्षाऐं भी शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को नौकरी दिलाने में पारदर्शिता, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तबादला नीति, मेरा गांव-जगमग गांव, मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के अंतर्गत सभी को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया है। सबका साथ सबका विकास, सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी सरकार की नीतियों एवं योजनाओं का लाभ पहुंचे।


       इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा एक मांग पत्र दिया गया, जिस पर शिक्षा मंत्री ने ग्रामीणों द्वारा की दी गई मांगों को पूर्ण करने का आश्वाशन दिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल गुर्जर तथा पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत व पलवल विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक मंगला का पगड़ी बांधकर तथा फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया।
         कार्यक्रम में हरियाणा राज्य वेयरहाउस कॉरपोरेशन के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया और ग्रामीणों की मांगों का समर्थन करते हुए हरियाणा शिक्षा मंत्री को आश्वस्त कराया कि लड़कियों के कॉलेज की मांग को जल्द से जल्द पूरा करवाएं। इस अवसर पर पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, भाजपा पलवल के जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला वन अधिकारी दीपक पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक विजय पाल, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गौतम कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह, राजकीय माध्यमिक विद्यालय के मुख्य अध्यापक विजय कुमार, राजकीय मॉडल सांस्कृतिक स्कूल के मुख्य अध्यापक नरेन्द कुमार, गांव नंगला भीकू के सरपंच राजेन्द्र तेवतिया सहित अनेक गणमान्य लोग व आस-पास के गांवों के पंच-सरपंच उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *