हरियाणा की टीम में पलवल जिले के बडोली गांव के चार खिलाड़ी - Palwal City

हरियाणा की टीम में पलवल जिले के बडोली गांव के चार खिलाड़ी

दिनांक 16/08/2021 – गोवा में संपन्न हुई नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप को हरियाणा की अंडर 18 टीम ने जीत लिया । हरियाणा की टीम में पलवल जिले के कुशक बडोली गांव के चार खिलाड़ी क्रमश: बादल बैंसला , मनीष बैंसला , अंकित बैंसला एवम हर्ष बैंसला का गांव में वापिस आने पर गांव के बुजुर्गो एवम युवाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। काशीगर फुटबाल क्लब बडोली के मुख्य कोच मनोज फौजी ने बताया कि यह इस साल का टीम का तीसरा खिताब है , उससे पहले भी काशीगर फुटबाल क्लब के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपने गांव और जिले का नाम कर चुके है।


टीम का मनोबल बढ़ाते हुए गांव के करतार सरपंच ने एवम राजे फौजी ने बच्चो को 6100 रुपए की सम्मान राशि देकर उनका सम्मान किया । इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से करतार सरपंच, धनसिंह मास्टर जी, (बिजेंद्र एयरफोर्स ), राजे फौजी,नन्नू बैंसला , जितेंद्र शर्मा , विक्की बैंसला , यश बैंसला व अन्य टीम सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *