पलवल। हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की सिंचाई विभाग मेकैनिकल ब्रांच का त्रिवार्षिक सांगठनिक चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव जिला प्रधान बीरसिंह सौरोत, जिला सचिव बिजेंद्र चौहान व राज्य प्रचार सचिव राकेश तंवर की देख रेख में सर्व सम्मति से संपन्न करवाया गया। चुनाव में ब्रांच प्रधान के पद पर हरकेश सौरोत, सचिव हरिचंद रावत, कोषाध्यक्ष विकास तंवर, उपप्रधान रमेश डागर, सहसचिव कैलाश चंद, संगठन सचिव लोकेश, उप कोषाध्यक्ष सुंदर, ऑडिटर प्रवीण, प्रचार सचिव शंकर फौजी, चैयरमेन इकलास खान चुने गए। राज्य प्रचार सचिव राकेश तंवर ने बताया कि सरकार जान बूझ कर सार्वजनिक क्षेत्र के विभागों को पूंजीपतियों के हाथों बेचना चाहती है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तहत स्वछ और साफ पानी जनता को पीने के लिए उपलब्ध करवाया जाता है, लेकिन सरकार इस विभाग को प्राइवेट हाथों में सौंप कर सुचारू रूप से चल रहे विभाग को तहस नहस करने पर उतारू है। सरकार को चाहिए कि जिस विभाग में कहीं कोई कमी महसूस हो, उसे चुस्त दुरुस्त करे, न कि अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ कर उसे निजी हाथों में सौंप दे।

रोडवेज की बात हो, स्वास्थ्य विभाग की बात हो, नगरपालिकाओं की बात हो, बिजली हो या फिर शिक्षा विभाग जो भी पुंजीपतियों के हाथ गया, वहीं आम जन असुविधा का सामना करना पड़ा है। इसलिए मेकैनिकल वर्कस यूनियन मांग करता है कि निजिकरण पर रोक लगाते हुए सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे, सिंचाई विभाग में कार्यरत कैनाल गार्ड, मेट और गेज रीडर को तृतीय श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दे, लिपिक के पद पर पदोन्नति होने पर कंप्यूटर टेस्ट की अनिवार्यता खत्म की जाए, सार्वजनिक क्षेत्र के विभागों का विस्तार करें, दो साल से बंद पड़ी सेना के जवान की भर्ती शुरू की जाए, तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द कर एमएसपी की गारंटी कानून बनाया जाए, स्कीम वर्कर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए पक्का किया जाए। इस अवसर पर सीटू के वरिष्ठ उप प्रधान दरियाब सिंह, सतपाल करहाना, शिवराम कुंडू, शालिगराम और बुधराम मौजूद रहे।