ऊधम सिंह, पलवल सिटी
पलवल, मिल पलवल परिसर में प्रबंध निदेशक सुमन भांखड़ तथा सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप के दिशा-निर्देशन में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए मंगलवार को आई चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डॉक्टर मनीशा चौधरी एवं डॉक्टर अनिका गुप्ता ने अपनी टीम के साथ आंखों के चैकअप के साथ-साथ नेत्रदान करने के बारे में कर्मचारियों को जागरूक किया तथा कर्मचारियों से स्वेच्छानुसार नेत्रदान करने के लिए आवेदन फार्म दिए गए।
प्रबंध निदेशक सुमन भांखड़ ने बताया कि कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से अपने नेत्रदान के बारे में सहमति दे सकते हैं जोकि व्यक्ति की मृत्यु उपरांत दान में लिए जाते हैं। इस मौके पर चिकित्सकों ने कर्मचारियों की आंखों की जांच की और जांच अनुसार कर्मचारियों को निशुल्क चश्मा वितरित किए व जांच में आंखों में पाई गई विभिन्न प्रकार की बीमारियों एवं मोतियाबिन्दू की दवाई भी फ्री में वितरित की गई। इस कैंप में लगभग 100 कर्मचारियों के आंखों के चैकअप किए गए, जिसमें 75 कर्मचारियों को चश्मा, 8 कर्मचारियों को मोतियाबिन्दू की दवाई एवं अन्य कर्मचारियों को संबंधित बीमारी की दवाई वितरित की गई।
चीनी मिल प्रबंध निदेशक सुमन भांखड़ ने स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिल के कर्मचारी पूरी लगन व मेहनत से विभिन्न तकनीकी कार्यों को करते हैं तथा कर्मचारी कल्याण के मद्देनजर वैक्सीनेशन, हेल्थ चैकअप एवं आंखों के चैकअप कैंप का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। उन्होंने मिल कर्मियों से आह्वïान किया कि आगामी सप्ताह में एक कैंप और आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी कर्मचारी अपनी आंखों की जांच अवश्य करवा लें तथा जिन कर्मचारियों की वैक्सीनेशन नहीं हुई है वे आगामी कैंप में अवश्य ही सुविधा का लाभ प्राप्त करें। इस मौके पर मिल के विभागीय अधिकारियों में गन्ना प्रबंधक राजेंद्र सिंह देशवाल, गन्ना विकास अधिकारी बिजेंद्र सिंह, डॉक्टर अभय प्रताप सिंह, श्रम कल्याण अधिकारी हरिचंद तेवतिया एवं वीर सिंह डिस्पेंशर मौजूद थे।