
बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में सोनाक्षी ने ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ AMA (आस्क मी एनीथिंग) किया। इसमें सोनाक्षी के फैंस ने उनसे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई सवाल पूछे। किसी ने सोनाक्षी से वेट लॉस टिप्स मांगी तो एक फैन ने उनके पैरों की तस्वीर मांगी। सोनाक्षी से AMA के दौरान कुछ अजीबोगरीब सवाल भी पूछे गए। लेकिन सोनाक्षी ने इन सवालों का जवाब मजाकिया अंदाज़ में दिया।
जब एक फैन ने उनसे पूछा, क्या खाऊँ जो वेटलॉस हो जाए?, तो सोनाक्षी ने कहा, “हवा खाइए आप।” वहीं, उनके एक फैन ने उनसे अपने पैरों की तस्वीरें शेयर करने को कहा तो उन्होंने बस ‘नहीं’ लिखा। जब एक फैन ने सोना से ‘बिकिनी पिक्स’ शेयर करने को कहा तो सोनाक्षी ने बिकिनी की तस्वीर पोस्ट कर दी।
सोनाक्षी के एक फैन ने उन्हें AMA के दौरान प्रपोज़ किया और शादी का प्रस्ताव दिया। इसके जवाब में सोनाक्षी ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा कि फ़िलहाल वे इंस्टाग्राम पर प्रस्ताव स्वीकार नहीं कर रही हैं।