सेंट सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज कृष्ण जन्माष्टमी का महान उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

अलीगढ़ रोड स्थित सेंट सी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज कृष्ण जन्माष्टमी का महान उत्सव बड़े ही धूमधाम  से मनाया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत सातवीं कक्षा की छात्रा सोनल के भाषण से हुई  जिसमें उसने श्री कृष्ण के जीवन की  महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया। इसके बाद सातवीं कक्षा की छात्राओं हनी, सपना ,नीशा, पायल द्वारा “माखन न दूंगी ” और आठवीं कक्षा की छात्रा पावनि , समीक्षा, श्वेता, लकी द्वारा “छोटी-छोटी गैयाँ छोटे छोटे ग्वाल” व्  12वीं कक्षा की छात्रा खुशी और रश्मि ने ” वो कृष्णा है” नृत्य की बड़ी ही अच्छी प्रस्तुति दी। छठी कक्षा की छात्रा छवि ने “सावरे सूरत” तथा आठवीं कक्षा से समीक्षा व् राखी द्वारा “मीरा के प्रभु गिरिधर नागर” गाने को बड़ी लयबद्धतता से गाया गया । इसके साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी की अवसर पर स्कूल में दही- हांड़ी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे बच्चों का उत्साह देखने लायक रहा। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन श्री सतवीर पटेल तथा स्कूल की प्रिंसिपल डॉ किरण बच्चों को संबोधित करते
हुए कहा कि हमें स्कूल में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ -चढ़ कर भाग लेना चाहिए।  उन्होंने बच्चों को यह भी बताया की इन्ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा  ही आज के समय में हम अपनी संस्कृति को जीवित  रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *