अलीगढ़ रोड स्थित सेंट सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस को बड़े ही
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | कार्यक्रम की शुरुआत लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर की गई | सर्वप्रथम नौवीं कक्षा की छात्रा सुरभि ने महात्मा गांधी जी की जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को भाषण द्वारा प्रस्तुत किया | जिसमें इसके पश्चात नौवीं कक्षा से ही मयंक के द्वारा लाल बहादुर जी की लाल बहादुर शास्त्री की जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं पर प्रकाश डाला गया तथा नौवीं कक्षा की छात्रा संजना द्वारा भी एक बहुत ही अच्छी कविता प्रस्तुत की गई जो कि देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थी | कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया उन्होंने यह भी बताया कि कैसे महात्मा गांधी जी ने अपना सब कुछ देश की सुख शांति के लिए त्याग दिया जिसके कारण आज उन्हें विश्व में शांति- दूत के नाम से भी जाना जाता है | इसी के साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि कैसे लाल बहादुर शास्त्री जी अपने जीवन में कठिनाइयों का सामना करते हुए कैसे वह भारत के प्रधानमंत्री बने | हमें भी उनके जीवन से शिक्षा लेते हुए अपने जीवन में सत्य, अहिंसा,त्याग जैसे गुणों को अपनाना चाहिए | इसी के साथ स्कूल की प्रिंसिपल डॉ किरण ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि इसी दिन
देश की दो महान हतियों ने जन्म लिया था जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ अर्पण कर दिया था | उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे की राष्ट्र- निर्माता होते हैं,इसलिए उन्हें महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से सीख लेते हुए हमें जीवन में अच्छे गुणों को अपनाना चाहिए ताकि आगे चलकर वह देश की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

Inbox