सूरज पांडे को पलवल विधानसभा क्षेत्र के चांदहट मंडल पालक बनाया गया - Palwal City

सूरज पांडे को पलवल विधानसभा क्षेत्र के चांदहट मंडल पालक बनाया गया

पलवल। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ के द्वारा प्रदेश कार्यसमिति के प्रत्येक सदस्य को मंडल के पालक की जिम्मेदारी दी गई है। इसी कड़ी में हथीन निवासी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज पांडे को पलवल विधानसभा क्षेत्र के चांदहट मंडल पालक बनाया गया है। पालक बनने पर उन्होंने बागपुर, रामपुर खोर, सोलड़ा, शेखपुर, घोड़ी शक्ति केंद्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ सोलड़ा गांव में बैठक की। बैठक में सूरज पांडे ने संगठन को मजबूत एवं गतिशील बनाने पर विचार-विमर्श किया। प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेदारी समझकर सरकार की रीति नीति को घर-घर, गली मोहल्ले तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र देशवाल, मंडल महामंत्री प्रेम सिंह राठौर, टेकचंद, उपाध्यक्ष गोपाल भोलड़ा, मास्टर रामशरन, रामरतन सरपंच, थान सिंह, प्रकाश नंबरदर, प्रेम सिंह राजुपुर, दिगंबर शर्मा, शेर सिंह, सत्य देव शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *