पलवल -यूनियन कार्यालय में सीटू जिला पलवल की मीटिंग श्रीपाल सिंह भाटी जिला प्रधान की अध्यक्षता में हुई मीटिंग का संचालन उप प्रधान उर्मिला रावत ने किया 24 सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल परियोजना कर्मियों की होगी जिसमें आशा वर्कर ,आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर ,मिड डे मील वर्कर, 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे श्रीपाल सिंह भाटी व उर्मिला रावत ने अपने संबोधन में बताया कि परियोजना कर्मी 24 सितंबर को 10:00 बजे गुर्जर धर्मशाला में इकटठे होंगे वहां अपनी मांगों पर चर्चा करके वहां से जुलूस के रूप में उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जाएंगे । तथा उपायुक्त महोदय को अपनी मांगों का ज्ञापन देंगे मांगों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 की महामारी में स्वास्थ्य विभाग में आशा वर्कर को फ्रंटलाइन वर्कर करोना योद्धा जैसे शब्दों से सरकार ने नवाजा था हरियाणा की 20000 आशा वर्कर्स बिना किसी छुट्टी के 24 घंटे ड्यूटी की है उन्हें घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने कोविड-19 व्यक्तियों की रिपोर्ट देने तथा उन्हें सहायता प्राप्त करने में मदद करने व रोगियों की निगरानी करने आदि अनेक कार्य किए थे इसी तरह आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्प ने भी आशा वर्करों के साथ-साथ उपरोक्त सभी कार्य आंगनवाड़ी केंद्रों पर ही टीकाकरण आदि सभी कार्य किए थे एवं छोटे छोटे बच्चों का सूखा राशन घर-घर जाकर बांटा गया था लगभग 20000 मिड डे मील की कोरोना में भी सूखा राशन बच्चों को घर-घर जाकर बांटा था एवं कोविड-19 पर खाना बनाने का कार्य भी इन्हीं मिड डे मील ने किया था इन सभी स्कीम वर्कर्स को कोविड-19 की ड्यूटी दी गई थी लेकिन श्रमिकों की श्रेणी में हरियाणा सरकार ने इन्हें रही रखा। न हीं कोई मास्क सेनीटाइजर दिए गए हरियाणा में आशा वर्कर आंगनवाड़ी मिड डे मील वर्कर्स की करो ना मैं जो मौतें हुई हैं जिन्हें ₹5000000 की बीमा की राशि से वंचित कर दिया गया है मिड डे मील को स्कूलों से 2021 की अभी तक कोई वेतन नहीं मिला है 2 वर्षों से उनकी ड्रेस की राशि नहीं मिली है आंगनवाड़ी में आशा वर्कर को भी समय पर वेतन नहीं मिलता है इन सारी मांग मुद्दों को लेकर 24 सितंबर को आशा वर्कर आंगनवाड़ी मिड डे मील हड़ताल पर रहेंगे और गुर्जर धर्मशाला में इकट्ठे होकर वहां से उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए जाएंगे और उपायुक्त महोदय के अपनी मांगों का ज्ञापन देंगे जारी करता श्रीपाल सिंह भाटी जिला प्रधान सीआईटीयू पलवल
