पलवल, सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रह्मदीप ने डेंगू व मलेरिया की कुछ महत्वपूर्ण बातें बताते हुए कहा कि डेंगू व मलेरिया से बचने के लिए हम सब के भी कुछ मुख्य कर्तव्य होते हैं, जिन कर्तव्यों को निभाकर हम डेंगू एवं मलेरिया जैसी भयानक बीमारिया से बच सकते हैं और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
डा. ब्रह्मदीप ने सभी जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि आओ मिलकर सूखा दिवस मनाए व अपने घर से डेंगू भगाएं। जी हां, आज रविवार को अपने घर में सूखा दिवस जरूर मनाएं। सूखा दिवस का मतलब-बस दस मिनट निकाल कर अपने घर के कूलर, फूलदान, गमले, छत पर पड़ा टूटा-फूटा सामान, पानी की टंकी आदि को चैक करें कि कहीं इनके रूके हुए पानी में ड़ेगू, चिकिनगुनिया व मलेरिया फैलाने वाले मच्छर हमारे घर के अंदर ही तो पैदा नहीं हो रहें। इन सब चीजों को खाली करके कपड़े से रगडक़र सूखा दे। डेंगू रोकने का सबसे सस्ता, सरल व कारगर यही एक उपाय है। डा. ब्रह्मदीप ने कहा कि अगर हम इन सब बातों का ध्यान रखें तो डेंगू जैसी बीमारी पर विजय पाई जा सकती है।
