ऊधम सिंह, पलवल सिटी।
पलवल, यहाँ की प्रमुख सामाजिक संस्था श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आठवां निःशुल्क वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन श्याम नगर स्थित कलूटी हनुमान मंदिर में आयोजित किया गया। जिसमें कोवेक्सीन तथा कोवीसील्ड की 227 पहली एवं दूसरी डोज लगाईं गयीं। स्वास्थ्यकर्मी वंदना ने वेक्सिनेशन की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने की। सभा के महासचिव दिनेश अग्रवाल, सचिव शैलेंदर सिंगला,कोषाध्यक्ष सीपी गोयल,गुलशन गोयल, मगन चंद गोयल,बॉबी गोयल,प्रशन कुमार तथा सचित गोयल ने कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में पंजीकरण सहित सभी व्यवस्थाएं संभालीं। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि कोरोना की महामारी को हराने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र जरिया है। इसलिए सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए कम से कम अपने घरो से बाहर निकले,मास्क का प्रयोग करे, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे व बार- बार अपने हाथो को साबुन को धोए।