शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर काव्य सम्मेलन का आयोजन। - Palwal City

शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर काव्य सम्मेलन का आयोजन।

पलवल – अलीगढ़ रोड स्थित सेंट सी आर  सीनियर सेकेंडरी स्कूल में काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके हुई। आठवीं कक्षा की छात्रा कीर्ति शर्मा द्वारा “देश धर्म का दीवाना” ,निशा ने “चलो जवानो बड़ो दीवानो” तथा नौवीं कक्षा की छात्रा सोनल द्वारा ” भारत वर्ष मैं लगा मेला ” और रिया ने “आजादी का एक दीवाना नाम भगत सिंह लिखता था ” तथा दसवीं क्लास क्लास की छात्रा दीक्षा द्वारा “वीर भगत सिंह “कविताओं की बड़ी अच्छी प्रस्तुति दी | इस सम्मेलन में बच्चों ने कविताओं दवरा अपनी प्रतिभाओं को बहुत अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया ।  कार्यक्रम के अंत में  इस सम्मलेन में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया व् स्कूल के चेयरमैन सतबीर पटेल जी ने बताया कि भगत सिंह ने हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए कैसे अपने प्राणों की प्राण न्योछावर कर दिया था। आज उनके कठिन प्रयासों के कारण ही आज हमें आजादी देखने को मिली है | स्कूल की
प्रिंसिपल डॉ किरण द्वारा भी भगत सिंह के जीवन परिचय के बारे में उन्होंने बताया कि क्या उन्हें अपने देश से कितना लगाव था जिसके लिए
उन्होंने अपना सब कुछ देश  के लिए समर्पित कर दिया | इस कार्यकर में मुख्य भूमिका नीलम व् सपना पोसवाल द्वारा निभाई गयी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *