पलवल। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को बगैर परमिट वाली शराब सहित व एक व्यक्ति को शराब के नशे में हुडदंग करते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार होड़ल थाना पुलिस ने आर्य नगर कालनी निवासी गौरव उर्फ बंटी को कालोनी में ही काबू कर उसके कब्जे 130 पव्वा देशी शराब शराब को बरामद किया है। इसी प्रकार मुंडकटी थाना पुलिस ने औरंगाबाद गांव निवासी मनोहर लाल को गांव में सरेआम शराब के नशे में हुडदंग करते काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रïवाई शुरू कर दी है।