पलवल – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ अतुल चौधरी की देखरेख में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में डॉ रूप द्वारा 162 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई । डॉ अतुल चौधरी ने बताया कि शिविर में लोगों के उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अवसाद, अर्थराइटिस, दंत रोग व चर्म रोग, कान रोग, खांसी, जुकाम, बुखार तथा पेचिश रोगों का इलाज किया गया । डॉ पंकज राज ने बताया कि स्वस्थ जीवन शैली बनाने के लिए नियमित रूप से सैर करना, हल्की फुल्की जोगिंग करना, संतुलित आहार ग्रहण करना, धूम्रपान न करना, शराब का सेवन न करना, सामाजिक लोगों से मेलजोल रखना, अच्छी नींद लेने, भजन ध्यान करने, आध्यात्मिक पृवत्ति बनाने व समय-समय पर डॉक्टर से परामर्श लेते रहने से अपने मन व शरीर को स्वस्थ रख सकते है तथा बच्चों को साफ सफाई से रहने के लिए प्रेरित किया गया।
शिविर में लोगों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। लैब टेक्नीशियन पवन कुमार द्वारा लोगों के ब्लड शुगर, ब्ल्ड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल, मलेरिया, टाइफाइड की जांच की गई। डॉ रूप द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए समय समय पर साबुन पानी से हाथ धोने,दो गज की दूरी बनाने, सेनेटाइजर से हाथौं को सेनेटाइज करने के लिए प्रेरित किया गया तथा लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर, स्टाफ नर्स बबीता, एएनएम सविता, राहुल, सुरेश, सरिता आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
