ऊधम सिंह, पलवल सिटी
पलवल, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा खेलो हरियाणा-2021 प्रतियोगिता विभिन्न 20 खेलों में राज्य के 06 जिलों में 27 से 29 अगस्त 2021 तक आयोजित करवाई गई थी, जिसमें जिला पलवल के 295 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिला करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिला पलवल के खिलाड़ी मनमोहन ने 70 किलोग्राम व आकाश ने 75 किलोग्राम वजन में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। यमुनानगर में राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में लडक़ी खिलाड़ी शीतल भाटी ने 76 किलोग्राम वजन में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। जिला गुरूग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में लडक़े खिलाड़ी समरिधा ने विभिन्न तैराकी प्रतिस्र्पधाओं में 7 गोल्ड मैडल, भोलेन्दर ने 06 गोल्ड व 01 सिल्वर मैडल, आलोक ने 02 गोल्ड व 01 ब्रोन्ज मैडल, मोहित ने 02 गोल्ड, 01 सिल्वर, 03 ब्रोन्ज मैडल व केशव गिरधर ने रिले में 01 गोल्ड मैडल प्राप्त किया। तैराकी प्रतियोगिता में लड़कियां खिलाडिय़ों मे से विभिन्न तैराकी प्रतिस्र्पधाओं में हर्षिता शर्मा ने 04 गोल्ड व 03 सिल्वर मैडल ,श्रेया ने 01 सिल्वर, मान्या गुप्ता ने 01 गोल्ड, 03 सिल्वर व 03 ब्रोन्ज मैडल, इदरिश ने 01 गोल्ड मैडल, 01 सिल्वर व 01 ब्रोन्ज मैडल तथा याशमी ने 01 गोल्ड मैडल प्राप्त किया।
मैरी मसीह ने बताया कि राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा-2021 तैराकी प्रतियोगिता में जिला पलवल के खिलाडिय़ों ने इनडिविज्वल ईवेन्ट में कुल 13 गोल्ड मैडल, 05 सिल्वर व 10 ब्रान्ज मैडल तथा रिले में कुल 03 गोल्ड व 01 सिल्वर मैडल जीतकर ओवरऑल चैम्पीयन रहा। तैराकी खिलाड़ी तैराकी प्रशिक्षक प्रकाश के व बॉक्सिंग खिलाडी मनोज कुमार बॉक्सिंग प्रशिक्षक तथा वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ी जसवंत प्रशिक्षक के ट्रेनींज रहे हैं।