पलवल। खेत से घर आ रहे युवक से बाइक सवार व्यक्ति फोन को लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर नामजद लूटेरे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी वेदपाल के अनुसार सुजवाड़ी गांव निवासी रोहित ने शिकायत दर्ज कराई है कि में 22 अगस्त को फोन पर बात करता हुआ अपने खेतों से घर आ रहा था। उसी दौरान चांदहट गांव निवासी अमीत बाइक पर पीछे से आया और हाथ से फोन को लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।