पलवल – सीबीएसई के निर्देशानुसार ‘पोषण माह’ की गतिविधियों के अंतर्गत आज के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में ‘यमी टमी न्यूट्रिशन वीक’ के दूसरे दिन की थीम – ‘ग्रीन इज़ हैल्दी’ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन बड़े रोचक ढ़ंग से किया गया। प्री- प्राइमरी कक्षाओं में ‘टच/ फील एंड गेस दा फूड’, कक्षा तीसरी से पाँचवीं में ‘हैल्दी टिफ़िन कॉम्पिटिशन’ तथा कक्षा छठी से आठवीं में ‘ग्रीन सैलेड प्रिपरेशन’ गतिविधियों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन गतिविधियों द्वारा विद्यार्थियों ने पौष्टिक भोजन के महत्त्व को समझा।कल तीसरे दिन भी इसी कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
