सीबीएसई के निर्देशानुसार ‘पोषण माह’ की गतिविधियों के अंतर्गत के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में ‘यमी टमी न्यूट्रिशन वीक’ के अंतिम दिन इस कार्यक्रम का समापन समारोह मनाया गया। विद्यार्थियों को ‘बायोडिग्रेडेबल वेस्ट एंड कम्पोस्टिंग’ से संबंधित वीडियो दिखाई गई। इस कार्यक्रम की योजना तथा रूपरेखा प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज तथा नम्रता कुंडू द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। इस कार्यक्रम के प्रभावशाली आयोजन में नम्रता कुंडू तथा ममता महलावत की सफल भागीदारी रही।
