पलवल – सीबीएसई के निर्देशानुसार ‘पोषण माह’ की गतिविधियों के अंतर्गत के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में ‘यमी टमी न्यूट्रिशन वीक’ के पाँचवे दिन की थीम – ‘माई हैल्दी प्लेट’ के अंतर्गत विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा तीसरी से पाँचवीं में ‘Guess the spices and pulses’ तथा कक्षा छठी से आठवीं तक ‘My Platter चैम्पियनशिप’ गतिविधियों के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा हैल्दी platter बनाई गई, जोकि उनके मतानुसार कम्पलीट platter थी। साथ ही स्वास्थ्य के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों द्वारा प्रतिदिन योग का अभ्यास जारी रहा। इस कार्यक्रम की योजना तथा रूपरेखा प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज तथा नम्रता कुंडू द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। इस कार्यक्रम के प्रभावशाली आयोजन में ममता महलावत एवं सभी शिक्षकों की सफल भागीदारी रही। कल छठे दिन में बच्चों को बायोडिग्रेडेबल वेस्ट एंड कम्पोस्टिंग से संबंधित वीडियो दिखाकर जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे.
