यज्ञ के साथ एनजीएफ कॉलेज के नए सत्र का शुभारंभ

पलवल। एनजीएफ काॅलेज में नए सत्र का शुभारंभ यज्ञ के साथ किया गया। सभी विद्यार्थियों व कॉलेज स्टाफ ने यज्ञ में हिस्सा लिया। उनके साथ आए उनके परिवार वालों ने भी हवन में आहूति डालकर संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर एनजीएफ ग्रुप के सीईओ अश्विनी प्रभाकर ने सभी विद्यार्थियों को नई शैक्षणिक यात्रा के लिए शुभकामना दी।
उन्होंने काॅलेज की तरफ से सभी को हर संभव मदद, जिसमें कॉलेज में स्थित सेंटर आफ एक्सीलेंस लैब के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि संस्थान में विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा दी जाती है, साथ ही रोजगार प्रदान किया जाता है। सभी बच्चों ने कॉलेज में अलग-अलग विभागों में जाकर अनेक गतिविधियों जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद में भाग लिया। इसके बाद सभी विद्यार्थियों ने प्रसाद ग्रहण किया। विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.शरत कौशिक ने कॉलेज के सभी विभागों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर डॉ.मनप्रीत, डॉ.कुलदीप ने बच्चों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *