महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाए हरियाणा डा. वीणा सिंह ने किया गांव चिल्ली का दौरा

पलवल, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा के अपर मुख्य सचिव देवेंदर सिंह हरियाणा तथा महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा डा. वीणा सिंह ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक में पलवल के विधायक दीपक मंगला, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप सहित स्वास्थ्य विभाग तथा जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अपर मुख्य सचिव व महानिदेशक ने निर्देश दिए कि जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के साथ मिलकर संयुक्त टीम बनाई जाए, जो संयुक्त रूप से पानी की सैंपलिंग करेगी। उन्होंने कहा कि यदि पब्लिक हेल्थ के पास लैब नहीं है तो स्वास्थ्य विभाग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर जगह उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित गांव जहां पर पानी भरा हुआ है, उसकी सूची सिंचाई विभाग को दें। उन्होंने कहा कि जब तक जनस्वास्थ्य विभाग पानी की व्यवस्था चिल्ली गांव में ठीक ढंग से नहीं कर लेता है, तब तक गांव में पानी को साफ करने के लिए क्लोरोनिल टेबलेट का वितरण करना सुनिश्चित किया जाए। चिल्ली गांव के हालातों को जानने के बाद महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाए हरियाणा ने विधायक प्रवीण डागर, एसडीएम पलवल वैशाली सिंह, एसडीएम हथीन लक्ष्मी नारायण, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप के साथ गांव चिल्ली का दौरा किया। दौरे के दौरान महानिदेशक ने गांव चिल्ली के ग्रामवासियों के घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के बारे में जागरूक किया और वहां अपने सामने मौलवी व अन्य लोगो को वैक्सीन लगवाई। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई का खास ध्यान रखें और बिमारियों को न बढऩे दें।
चिल्ली गांव में 4 दिन के अंदर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गांव चिल्ली में 64 लोगो की जांच की गई, जिनमें से 3 लोगो को चौपाल पर बनाए गए 5 बैड के अस्थाई अस्पताल में भर्ती किया गया, जिनका स्वास्थ्य अभी ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *