मयंक राज ने जेईई एडवांस में हासिल की 202वीं रैंक

पलवल। जीवन ज्योति स्कूल के छात्र मयंक राज ने जेईई एडवांस की परीक्षा में ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक 202 अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ जिले का नाम रोशन किया है। शनिवार को स्कूल में मयंक के सम्मान में समारोह आयोजित किया। समारोह में मयंक व उनके पिता को सम्मानित किा गया। समारोह की अध्यक्षता प्रबंधक वीरेंद्र गहलौत ने की। इस अवसर पर यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले प्रिंस तेवतिया व मोहित रावत भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर अनूप कुमार रहे।
गहलौत ने बताया कि मयंक शुरू से ही होनहार है। मयंक ने 12वीं सीबीएसई में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए गए। इस दौरान मयंक को स्कूल की तरफ से 51 सौ रुपये व प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इसके अलावा गोवा में आयोजित एथलेटिक्स व कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चेयरमेन वीरपाल गहलौत, बलजीत गहलौत, प्रधानाचार्या मीनाक्षी सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य बिजेंद्र सिंह, कबड्डी कोच अजयपाल चौधरी मुख्य रूप से मौजदू रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *