पलवल। लोकसभा निगरानी समिति के संयोजक ओम प्रकाश रैक्सवाल द्वारा विधानसभा स्तर पर निगरानी समिति के संयोजक नियुक्त किए गए हैं। हथीन विधानसभा से रश्मि सहरावत, होडल विधानसभा से हेमदत पाठक, पलवल विधानसभा से दीपक आर्य को निगरानी समिति का सदस्य होने के साथ-साथ संयोजक नियुक्त किया गया है।

निगरानी समिति के सदस्यों में पलवल से दीपक आर्य, दिनेश कौशिक, अजय डागर, भूदेव शर्मा, होडल से हेमदत पाठक, जगबीर चौहान, सुनील व धीरज सौरोत, हथीन से रश्मि सहरावत, सूरज पांडे व शिवराज की नियुक्ति की गई है। सभी नवनियुक्त संयोजको ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने सभी संयोजको व सदस्यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने भरोसा जताया कि सभी नियुक्त पदाधिकारी जनता की समस्याओं के निवारण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे तथा पार्टी व संगठन को मजबूत करने की दिशा में उचित प्रयास करेंगे।