पलवल में भाजपा नेता तुहीराम भारद्वाज ने आज हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में जजपा का दामन थाम लिया। इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश की मंडियों में अनाज की खरीद सुचारू रुप से चल रही है 3 हजार करोड़ के लगभग किसानों के अनाज के पेमैंट पिछले 12 दिनों में किसानों के खाते में पुहंच चुकी है। बाजरे की पेमैंट भी भावांतर योजना के तहत लगगभग 25 हजार किसनों के खाते में 600 रुपये एमएसपी पर प्रति क्विंटल पैसे भेजे गये हैं । दुष्यंत चौटाला ने सिंधु बॉर्डर पर निहंगों द्वारा कि गई एक व्यक्ति की हत्या पर कहा कि अब संयुक्त किसान मौर्चा को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिये। क्योंकी इससे उनकी लीडरशिप क्वालिटी कहीं न कहींखत्म हुई है। अब संयुक्त किसान मोर्चा को सच्चाई का साथ देना चाहिये। जो लोग भाजपा -जजपा नेताओ का विरोध कर रहे हैं वो इनेलो व कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।
