बैसलात के बड़े गांव बड़ोली की स्थिति दयनीय रास्तों की हालत बेहद खराब

पलवल केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गए बैसलात के बड़े गांव बड़ोली की स्थिति दयनीय बनी हुई है। करीब 20 हजार की आबादी वाले इस गांव में रास्तों की हालत बेहद खराब है। गांव के जोहड़ ओवरफ्लो हैं, जिससे गांव का गंदा पानी रास्तों में भरा रहता है। बारिश होते ही लोगों के घरों तक में पानी भर जाता है। गांव बड़ौली में जोहड़ ओवरफ्लो होने से मुख्य रास्ते में हुआ जलभराव अब पंचायत भंग होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दरअसल, बैसलात के सबसे बड़े गांव बड़ौली को ब्लॉक का दर्जा दिया गया है।

यह गांव पलवल विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि बड़ौली गांव के निर्णय के साथ ही बैसलात के करीब दो दर्जन गांव चलते हैं। नवंबर 2019 में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बड़ौली को गोद लिया था। योजना में शामिल होने के बाद ग्रामीणों को गांव के विकास की उम्मीद जगी थी, परंतु गांव में विकास के नाम पर रास्ते तो बना दिए गए, परंतु पानी निकासी का स्थायी प्रबंध नहीं किया गया जोहड़ ओवरफ्लो रहने से गांव के ज्यादातर रास्ते जलमग्न रहते हैं। रास्तों से पैदल निकालना भी दूभर रहता है। बारिश होते ही पानी घरों में घुस जाता है, क्योंकि जोहड़ पहले से ही ओवरफ्लो रहता है। पानी को निकालने के लिए ग्रामीण अपने स्तर पर फ्लूड पंप लगाते हैं और पानी को नाले में डाला जाता है। गांव में मुख्य रूप से तीन जोहड़ है, जोकि ओवरफ्लो हैं, परंतु झुटिया मोहल्ले के जोहड़ की हालत सबसे ज्यादा खराब है। यहां जोहड़ का पानी हर समय रास्ते में भरा रहता है।

One thought on “बैसलात के बड़े गांव बड़ोली की स्थिति दयनीय रास्तों की हालत बेहद खराब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *