
ऊधम सिंह, पलवल सिटी।
फिट इंडिया के तहत अमट्यूर फ़ुटबॉल एसोसिएशन गोवा द्वारा फुटबॉल नेशनल प्रतियोगिता हुई, जिसमें हरियाणा प्रदेश के पलवल जिले के बड़ौली गांव के 5 खिलाड़ियों के बह्तर प्रदर्शन से हरियाणा टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बडौली गांव के फूटबाल खिलाड़ियो ने प्रथम स्थान प्राप्त करके 71000 ईनाम राशि व शील्ड जीतकर हमारे हरियाणा प्रदेश व पलवल का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों अंकित बादल, हर्ष , मनीष, सोनू शामिल थे। कोच मिस्टर सोनू शर्मा थे। रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विजेता खिलाडियों को बधाई दी। गांव के लोगो ने गांव के लिए फुटबॉल ग्राउंड और फुटबॉल कोच की और फुटबॉल खेल की सभी प्रकार की सुविधा की माँग की।उनहोने गांव वालो को ये आशवासन दिया कि महिला कॉलेज फुटबॉल का ग्राउंड तैयार करवायेगे और जो भी सामान की आवस्यकता होंगी उस को पूरी की जायेगी।
इस अवसर पर प्रधान राजवीर बैसला सरपंच करतार बैसला सरपंच जगबीर बैसला बल्ली बोहरा बैंसला अशोक वर्मा कुशक अशोक बैंसला बडोली बाबू नंबरदार संजू चपराना अंकित बैसला बादल बैंसला हर्ष बैसला मनीष बैसला सोनू शर्मा मौजूद थे।