पलवल। कैंप थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह से बाइक्र्स दो लोगों से मोबाइल को लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर पांच अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार होली चौक जेवर (यूपी) निवासी राहुल ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह क्यूआरजी अस्पताल फरीदाबाद में ड्यूटी करता है। गत 30 अगस्त की शाम पांच बजे वह ऑटो में सवार होकर पलवल की तरफ आ रहा था। पीडि़त जब हुडा चौक स्थित फ्लाईओवर के समीप पहुंचा तो पीछे से बाइक पर आए दो युवक हाथ से मोबाइल फोन को लूटकर फरार हो गए। इसी प्रकार न्यू कालोनी निवासी करतार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 18 अगस्त को वह घर के बाहर घूम रहा था। उसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक आए और मोबाइल फोन को लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।