प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया डॉक्टर राधाकृष्णन को याद किया

ऊधम सिंह, पलवल सिटी।
पलवल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की जिला ईकाई के तत्वावधान में रविवार को रसूलपुर के आदर्श पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष ग्रामीण व शहर के सभी स्कूल के प्रबंधको ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया। इस मौके पर सतवीर पटेल प्रधान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में मोहन श्याम शर्मा डॉक्टर रामवीर, जयदेव, राजेंद्र, जगदीश मास्टर ने कहा कि समाज में शिक्षक का दर्जा सबसे ऊपर है। डॉ राधाकृष्णन सर्व्पल्ली ने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया। इसलिए उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। सभी स्कूल प्रबंधकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर आदर्श पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पवन सरदाना ने सभी साथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *