ऊधम सिंह, पलवल सिटी
पलवल, महिला एवं बाल विकास विभाग पलवल की जिला कार्यक्रम अधिकारी नुपुर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला पलवल में पोषण अभियान के तहत पोषण माह का शुभारंभ उपायुक्त कृष्ण कुमार द्वारा किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी नुपुर ने बताया कि पोषण अभियान सभी विभागों में सामंजस्य के साथ समग्र रूप से पोषण सम्बन्धी परिणामों में सुधार करने का प्रयास करता है। पोषण अभियान के तहत समुदाय में व्यक्तिगत व सामुदायिक स्तर पर खान-पान संबंधी आदतों में बदलाव लाना व क्षेत्रीय खाद्य व्यंजनों को बढ़ावा देना है। वर्ष 2018 से प्रति वर्ष 1 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच में पोषण माह मनाया जाता है। राष्ट्रीय पोषण माह 2021 के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रथम सप्ताह पौधारोपण गतिविधि के रूप में आंगनवाडी केन्द्रों, विद्यालयों, पंचायतों एवं अन्य सार्वजनिक उपलब्ध स्थानों पर पोषण वाटिका लगाना है। दूसरे सप्ताह में पोषण के लिए योग को बढ़ावा देने और गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं किशोर लड़कियों जैसे विभिन्न समूहों के लिए लक्षित योग सत्र, तीसरे सप्ताह में उच्च जोखिम क्षेत्रों में पोषण अभियान के तहत जागरूक करने के लिए आईईसी सामग्री का वितरण व चौथे सप्ताह में अति कुपोषित बच्चों की पहचान व उनके लिए पोषित भोजन का वितरण करना है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त आंगनवाडी कार्यकार्ताओं, स्थानीय महिलाओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक, लोकगीत, रागनी, साइकिल रैली, प्रभात फेरी, स्लोगन प्रतियोगिता, शिशु आहार व्यंजनों पर प्रदर्शन, आनिमिया कैंप लगाना, बच्चों का वजन, टीकाकरण तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, आशा, एएनएम द्वारा दैनिक गृह भ्रमण किया जाएगा। जिला स्तर, ब्लॉक स्तर, ग्राम व आंगनवाडी स्तर पर पोषण गान, शपथ का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन की जाने वाली गतिविधियों की सभी विभागों द्वारा पोषण जन आन्दोलन डैशबोर्ड पर एंट्री की जाएगी।