पानी निकासी को लेकर हुई कहासुनी पर लाठी-डंडा से हमला कर जान से मारने की धमकी

पलवल। पानी निकासी को लेकर हुई कहासुनी के चलते एक परिवार पर लाठी-डंडा से हमला कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। सदर थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी दुर्गा प्रसाद के अनुसार रजपुरा गांव निवासी इदरीस ने शिकायत दर्ज कराई है कि पड़ोसी अपने घर के पानी को नाली में डालने की वजाय बाहर रास्ते पर खोल देते हैं। जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी होती है। इसी बात को लेकर गांव निवासी निसार, नफीश, शमशाद, इरसत व अयूब ने लाठी-डंडा से पीडि़त व उसके परिवार के सदस्य फियाज व मुबारिक पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *