पलवल। सदर थाना क्षेत्र से नाबालिग लडक़ी रहस्यमयी परिस्थिति में लापता हो गई। पुलिस ने लडक़ी के पिता की शिकायत पर गुमशुदी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी कविता के अनुसार एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी गत आठ अक्तूबर को बगैर कुछ बताए घर से कहीं चली गई। जिसको काफी तलाश किया गया, लेकिन आज तक कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।