पलवल। हथीन थाना क्षेत्र में नाबालिग लडक़ी के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। महिला थाना पुलिस ने पीडि़त लडक़ी के दादा की शिकायत पर एक महिला व तीन नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी एएसआई सुमीत्रा के अनुसार एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय पौत्री को पड़ोस में रहने वाली एक महिला गत 8 अक्तूबर को दिन में अपना फोन देकर गई और कहा कि कुछ देर बाद वह अपना फोन वापस ले लेगी। लेकिन उस महिला ने अपना फोन वापस नहीं लिया। उसी रात करीब 12 बजे उस महिला ने किसी दूसरे फोन से फोन किया और कहा कि आप मेरा फोन मेरे घर पर दे जाओ। पड़ोसी होने के नाते पीडि़त की पौत्री फोन को देने उस महिला के घर चली गई। जहां पर वारीस, मुरसलीम व तस्लीम नामक युवक पहले से ही एक कमरे में मौजूद थे। उक्त महिला ने पीडि़त की पौत्री को उन तीनों युवकों के साथ कमरे में बंद कर दिया। जहां पर तीनों युवकों ने पीडि़त की पौत्री के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त सुबह अपनी पुत्रवधू के साथ अपनी पौत्री की तलाश करता हुआ गांव में गया तो उसने अपनी पौत्री को एक भूसे के बोंगे में पाया। पीडि़त की पौत्री ने आपबीती सारी बात अपने परिजनों को बताई और मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।