पलवल। सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 47 हजार रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी सतवीर के अनुसार पिंगौड गांव निवासी लेखराज ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 25 मई को एक फोन आया और कहा कि आपके दोस्त महेश कुमार का जानकार बोल रहा हुं और आपके खाते में कुछ रुपये डालने है। जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने कुछ रुपये खाते में जमा कराए और धोखाधड़ी करके 47 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत व साइबर सैल की जांच के आधार पर पलवल निवासी सद्दाम व वाजीद निवासी पपरा जिला नूंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।