दौड़ प्रतियोगिता में आकाश रहे अव्वल - Palwal City

दौड़ प्रतियोगिता में आकाश रहे अव्वल

ऊधम सिंह, पलवल सिटी।
गांव बामनीखेड़ा मे गुरुवार को दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में सैकडो युवाओ ने भाग लिया । दौड प्रतियोगिता 1600 मीटर की हुई । यह दौड अमृता अस्पताल से शुरु पुलिस लाईन पर समाप्त हुई । प्रतियोगता में प्रथम स्थान आकाश उर्फ बोल्ट प्राप्त किया । द्वितिय स्थान आकाश शर्मा ने व तृतिय रोहित निमेश ने प्राप्त किया । विजेताओ को रोहित फौजी, विजय फौजी व राजेश फौजी मेडल व नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। अकिंत राजपूत व जागेश ठाकुर ने इस प्रतियोगता का आयोजन किया।इस मौके पर जय शर्मा, निखिल, अनमोल बघेल, विक्की पोसवाल व सागर ठाकुर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *