पलवल। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से छह लोगों को सरेआम शराब पीते व दो भाईयों को आपस में झगड़ा करते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार कैंप थाना पुलिस ने कुशलीपुर गांव में रामवीर पुत्र गंगाराम, अमीत पुत्र धर्मसिंह, अयूब खान पुत्र मोहम्मद मुस्लिम निवासी कुशलीपुर गांव, अमीत गुड्डी पुत्र राधेश्याम निवासी हथीन, दलजीत पुत्र कश्मीर निवासी न्यू कालोनी पलवल, इरसाद पुत्र मोहम्मद इदरीस निवासी आर्य नगर को सरेआम शराब पीते गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार उटावड थाना पुलिस ने मालुका गांव निवासी बंटी व नरेश पुत्र लक्ष्मण को गांव में ही आपस में झगड़ा करते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।