पलवल। जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण के तत्वावधान में गांव दुर्गापुर में कोविड रोकथाम जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत मास्क व सेनिटाइजर वितरण किया गया। इस अवसर पर विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता जगत सिंह रावत द्वारा किया गया। रावत ने ग्रामीणों को हालसा द्वारा निर्देशित कोविड रोकथाम जागरूकता अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के लिए सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करना और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष तौर पर ध्यान रखना हर नागरिक की मौलिक जिम्मेदारी है। अपने आस-पास साफ़-सफाई रखें। अपनी बारी आने पर कोविड वैक्सीनेशन करवाना, दो गज की दूरी, मास्क का प्रयोग व किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज़ करवाना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि अब धीरे-धीरे हर जगह लाॅकडाउन खुलता जा रहा है इसलिए हमें दिनचर्या में घर में, कार्यालय में, स्कूल में, बाजार में यानी हर जगह कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में जागरूकता फैलाते हुए अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। वैक्सीनेशन के बारे में अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
