पलवल। दहेज प्रताडऩा के चलते विवाहिता के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी डीएसपी शिवा अर्चन के अनुसार अल्लीका गांव निवासी लक्ष्मी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी पृथला गांव निवासी दीपक के साथ हुई थी। शादी में मायके पक्ष ने यथा संभव दान-दहेज भी दिया था। ससुराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और शादी के बाद से ही अधिक दहेज लाने के लिए प्रताडि़त करने लगे। दहेज लाने में असमर्थता जताने पर पीडि़ता को पति दीपक, सास रामवती, जेठ संजय, जेठानी अनीता, देवर राहुल व ननंद मनीषा ने मारपीट कर व जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया और दहेज लाने पर ही वापस घर आने को कहा। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।