ऊधम सिंह, पलवल सिटी
पलवल। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालजनों द्वारा विवाहिता के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है। चांदहट थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी राजेश के अनुसार मिल्क गन्नीकी गांव निवासी सपना ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरी शादी नजफगढ़ साउथ दिल्ली निवासी आदेश के साथ हुई थी। शादी में मायके पक्ष ने यथा संभव दान-दहेज भी दिया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और शादी के बाद से ही अधिक दहेज लाने के लिए प्रताडि़त करने लगे। दहेज लाने में असमर्थता जताने पर पीडि़ता को पति, सास सुनीता, ससुर ओमवीर व पलवल के कटेसरा गांव निवासी शंकर ने मारपीट कर व जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया और दहेज लाने पर ही वापस आने को कहा। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रïवाई शुरू कर दी है।