पलवल। गांव मीतरोल स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद के मेडिकल ऑफिसर डॉ पंकज कुमार के नेतृत्व में टीमने लोगों को मलेरिया और डेंगू से बचाव के बारे में अहम जानकारी दी। टीम में शामिल स्वास्थ्य कर्मी अनिल कुमार, कैलाश सिंह, पृथ्वी सिंह, सुरेंद्र राठी, संजीव कुमार व स्वास्थ्य इंस्पेक्टर विनोद कुमार द्वारा बच्चों को बरसात के मौसम में होने वाली मलेरिया व डेंगू से बचने के उपाय बताए।
डॉ पंकज राज ने बच्चों को पूरी बाजू की शर्ट और पैंट पहनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि अपने-अपने घरों में पानी की टंकी, कूलर, प्लास्टिक के टूटे-फूटे बर्तन, कबाड़ और अपने आसपास गड्ढों में पानी इकट्ठा न होने दें। टीम द्वारा मितरोल गांव में घर-घर जाकर कूलर, प्लास्टिक के टूटे-फूटे बर्तन, कबाड़ व पानी की टंकियों की जांच की गई। जिन घरों में मलेरिया का लार्वा पाया गया, उन्हें नोटिस जारी किया गया। टीम द्वारा बुखार वाले मरीजों का आरडीटी कार्ड द्वारा भी जांच की गई। डॉ.पंकज राज ने बताया कि डेंगू वेक्टर जनित वायरल रोग है जो एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के माध्यम से फैलता है। यह मच्छर घरेलू वातावरण और आस पास इक्कट्ठे साफ पानी में उत्पन्न होता है। डेंगू की रोकथाम के लिए मच्छर एवं लार्वा रोधी गतिविधियां, जांच व उपचार गतिविधियों को किया जाना चाहिए।

Sir,Very good message to public for awareness and your work is appreciated.