ऊधम सिंह, पलवल सिटी।
उपायुक्त श्री कृष्ण कुमार ने रविवार को जिला स्तरीय सम्मान समारोह में पलवल जिले के 35 शिक्षकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को शिक्षा विभाग पलवल द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल के प्रांगण में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सत्र 2021-22 में राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के नामांकन को बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कृष्ण कुमार ने कहा कि शिक्षक का स्थान ईश्वर से भी बढ़कर है, उन्होंने सभी सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई और शुभकामना दी, उन्होंने कहा कि आप सभी भविष्य में और बेहतर कार्य करें।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी श्री अरविंद उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक बघेल ने की।जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक बघेल ने भी सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विशेष रुप से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गौतम कुमार ,खंड शिक्षा अधिकारी पलवल सुखबीर सिंह ,खंड शिक्षा अधिकारी होडल यशपाल गर्ग, खंड शिक्षा अधिकारी हसनपुर मामराज रावत, खंड शिक्षा अधिकारी हथीन दयानंद रावत मुख्य रूप से उपस्थित रहे, कार्यक्रम का मंच संचालन जिला रिसोर्स ग्रुप के सदस्य महेश गौड़ एबीआरसी ने किया।