पलवल- जेईई मेन के परीक्षा परिणामों में पलवल के मित्तल कलास्सेज से कनक शर्मा ने 99.29 परसेंटाइल के साथ आल इंडिया रैंक 7352 हासिल की है। 09 छात्रों ने 95 परसेंटाइल से अधिक अंक लेकर ज़िले में नाम रोशन किया है। अजय 98.95, अर्जुन गर्ग 98.48, मयंक राज 98.38, सुशांत अग्रवाल 98.09, राहुल गर्ग 97.53, शिवानी 96.78, हर्षिता 96.28, देवेश 95.78, सन्नी तेवतिया 94.40, आदित्य 93.22 एंव हरी शंकर 90.95 परसेंटाइल लेकर जेईई एडवांस के लिए क्वालिफ़ाई हुए है। 20 में से कुल 17 छात्र आई-आई-टी की परीक्षा जेईई एडवांस के लिए क्वालिफ़ाई हुए हैं। पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मित्तल कलास्सेज ने उत्कर्ष परिणाम दिया है।
