पलवल – खेलो इंडिया की तर्ज पर हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलो हरियाणा खेल प्रतियोगिता का आयोजन 16 अगस्त 2021 को पलवल स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में किया गया | जिसमें बॉक्सिंग व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | इस प्रतियोगिता में जिला पलवल से अलग -2 टीमों ने हिस्सा लिया | जिसमें जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल की कबड्डी टीम से कक्षा 11 के छात्र वीरपाल बड़गुर्जर U – 17 व बॉक्सिंग टीम से कक्षा 8 की छात्रा मानसी अंड़र 60 किलोग्राम भार वर्ग ने हिस्सा लिया | इस प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप इन दोनों प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है | जिसमें बोंक्सिंग से मानसी 26 अगस्त 2021 को जिला भिवानी में आयोजित आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी|
पलवल किठवाड़ी स्थित जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल में दोनों का फूल मालाओं व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया | जिसमें मानसी के दादा सुखराम जी, व उनके पिता योगेश सरपंच घर्रोट व बीरपाल के पिताजी रमेश चंद जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे| समारोह में उनके सभी अध्यापकों व उनके कोच श्रीमान अजयपाल द्वारा उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया |
इस अवसर पर जीवन ज्योति ग्रुप ऑफ स्कूल के प्रबन्धक एडवोकेट श्री वीरेंद्र गहलौत व चेयरमेन वीरपाल गहलौत व जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमान बीजेन्द्र सिंह द्वारा दोनों बच्चों का मिठाई खिलाकर व उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया व आगामी प्रतियोगिता के लिए आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | इस अवसर पर व स्कूल के डिप्टी डायरेक्टर श्रीमान बलजीत गहलौत व रंजीत गहलौत ने भी बच्चों को शुभकामनाएँ दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |