जीवन ज्योति इंटरनेशनल स्कूल, होडल में छात्र समिति के लिए चुनाव संपन्न

भारत में लोकतंत्र की स्थापना 15 अगस्त 1947 को हुई थी। तब से लेकर आज तक हर बार चुनावों के माध्यम से भारत के लोग अपने प्रतिनिधि चुनकर सरकार बनाते हैं। यह सब स्कूलों में किताबों के माध्यम से भी पढ़ाया जाता है। स्कूलों में सामाजिक विज्ञान विषय के अंदर सभी कक्षाओं में लोकतंत्र के सिद्धांत अलग-अलग स्तर पर समझाए जाते हैं। मगर जीवन ज्योति इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य सुशील वर्मा ने लोकतंत्र के सिद्धांतों में से ‘चुनाव’ को जमीन पर हकीकत बनाकर बच्चों को इस तरह समझाया की यह अपने आप में बच्चों के लिए व अध्यापकों के लिए तथा समाज के लिए एक उदाहरण बन सकता है। स्कूल की छात्र समिति का गठन करने के लिए चार पद निर्धारित किए गए जिनमें हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टन तथा स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन थे।

इन पदों पर उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए ग्यारहवीं क्लास के छात्र- छात्राओं ने नामांकन भरे। इन पदों पर हेड बॉय के लिए मनीष, निशांत चौहान व विक्रांत, हेड गर्ल के लिए भारती, पूजा रावत, प्रावि व सोनम, स्पोर्ट्स कैप्टन के लिए कृष्ण सोरौत, माधव, नेहा प्रियंका व योगेश, स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन के लिए अर्पित, भूमिका, निशांत चौहान, नितेश, पंकज सोरौत व पूजा सोरौत चुनाव प्रत्याशी रहे। प्रत्येक उम्मीदवार को प्रधानाचार्य की तरफ से एक चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया जिसके आधार पर सभी उम्मीदवारों ने इस चुनाव के लिए प्रचार भी किया। कक्षा छठी से लेकर 11वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को चुनाव में मतदान करने का अवसर दिया गया। चुनाव में मतदान करने के लिए मतदान केंद्र बनाया गया तथा बैलट पेपर के माध्यम से मतदान कराया गया व सभी जरूरी इंतजामात किए गए। स्कूल की छात्र समिति में चुनाव में मतदान करके बच्चों ने मताधिकार का प्रयोगात्मक अभ्यास किया जिसे अनुभव करके वह बहुत ही खुश थे। छात्र समिति के इस चुनाव में वास्तविक चुनाव जैसी सभी चीजों का इंतजाम किया गया था जिससे विद्यार्थियों को यह सिखाया जा सके कि भारत में चुनाव की क्या प्रक्रिया होती है। इस चुनाव के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को अपने प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिला है जो भविष्य में सभी प्रतियोगिताओं में छात्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे व सभी छात्रों के बेहतर विकास के लिए स्कूल प्रबंधन समिति और सभी छात्र छात्राओं के बीच कड़ी के रूप में छात्र नेता बनकर कार्य करेंगे जिससे बच्चों में नेतृत्व का गुण निखारा जा सके। इस छात्र समिति के चुनाव की तैयारी में व इस चुनाव को क्रियान्वित करने के लिए डी०पी० विनोद शर्मा, रचना चौहान, निशा यादव, नरेश कुमार, मेघा रावत, तथा भुवनेश आदि अध्यापकों ने प्रधानाचार्य का साथ निभाया वह चुनाव को सफल बनाया। चुनाव  के परिणामों की घोषणा 16 सितंबर को की जाएगी। स्कूल समिति के लिए चुनाव की इस प्रक्रिया को संस्था के चेयरमैन वीरपाल गहलोत एमडी वीरेंद्र गहलोत वह बलजीत गहलोत आदि प्रबंधक समिति के सदस्यों ने बेहतरीन उदाहरण बताया। उन्होंने इस बात की भी अपेक्षा रखी कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा जिससे विद्यार्थियों को रखने की समस्या से छुटकारा मिल सके। उन्होंने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों में क्वालिटी एजुकेशन आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *