जिला कार्यालय से भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह तेवतिया की उपस्थिति में अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने जिले की कार्यकारिणी नियुक्त कर उनकी सार्वजनिक घोषणा की।

ऊधम सिंह, पलवल सिटी

पलवल जिले की टीम में उपाध्यक्ष के तौर पर मुबारिक खान झण्डा, अहमद खान सराय, अमानत खान कोट, जुनैद खान भीमसीका को स्थान दिया गया। जबकि जिले में महामंत्री का महत्वपूर्ण पद हकमुद्दीन खान सरपँच पचनाका और आरिश खान मुहरुका नंगला को दिया गया। जिले में सचिव का दायित्व समसुद्दीन सरपँच दुरेची, हक्कू घुरावली, सद्दाम हुसैन सोलाका, जस्सा कानपुर नंगला व आमिर खान पलवल को सौंपा गया। जिले में कोषाध्यक्ष नरेश सिंह चिल्ली व मीडिया प्रभारी साबिर खान मालुका को बनाया गया।
जिले की कार्यकारिणी के साथ साथ सभी मण्डल अध्यक्षो की नियुक्ति कर उनकी घोषणा भी की गई। जिसमें इक़बाल खान को उठावड मण्डल अध्यक्ष, साजिद खान को चांट मण्डल अध्यक्ष, फ़तेह मोहम्मद मण्डकोला मण्डल अध्यक्ष, अनवर खान होडल मण्डल अध्यक्ष, नदीम खान हसनपुर मण्डल अध्यक्ष, अकरम सरपंच धतीर मण्डल अध्यक्ष, अल्ताफ खान पलवल मण्डल अध्यक्ष, मौसिम खान हथीन मण्डल अध्यक्ष, सब्बीर खान को औरंगाबाद मण्डल अध्यक्ष बनाया गया।
अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने बताया की ये सभी नियुक्तियां इनकी पार्टी के प्रति निष्ठा, भाव एवम मेहनत को देखते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं से व्यापक परामर्श के पश्चात की है।
भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने सभी पदाधिकारियों को उनके नए दायित्व की शुभकामनाएं दी व उनके उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि संगठन को मजबूत करने में सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपना सम्पूर्ण सहयोग देंगे और पार्टी को भविष्य में मजबूत करने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *