ग्राम पंचायत बडौली द्वारा पोषण माह के तहत शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई - Palwal City

ग्राम पंचायत बडौली द्वारा पोषण माह के तहत शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई

पलवल। स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण व ग्राम पंचायत बडौली द्वारा पोषण माह के तहत शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। मिशन सबल कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिक अस्पताल होडल, पंचायत घर रूपड़ाका व बडौली मेंरैली का आयोजन किया गया। होडल अस्पताल से डॉ.पंकज, रूपड़ाका ग्राम से सरपंच हुसैन मोहम्मद व बडौली से पूर्व सरपंच ज्ञानी राम के द्वारा झंडा दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर डॉ.पंकज ने बताया कि अभी भी लोंगों में जागरुकता की बहुत कमी है। मिशन सबल के जिला कोऑर्डिनेटर मोहम्मद नासिर ने कहा कि सभी को अच्छे खान-पान के साथ-साथ सफाई पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। संतुलित आहार से कुपोषण से बच सकते हैं। राज्य कोऑर्डिनेटर जुबेर आलम ने कहा कि कुपोषण से बचने के लिए हमेशा संतुलित खाने के साथ साथ मौसमी फल भी खाना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को समय पर अपने गर्भवस्था की जांच कराना चाहिए तथा रोज आयरन की गोली खाना चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा हरे पत्तेदार सब्जी का सेवन करना चाहिए। इस अवसर पर सरिता, अनीश आलम, मोहम्मद आबिद, शाकिर व जाकिर अंसारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *