
ऊधम सिंह, पलवल सिटी।
पलवल खेलो हरियाणा यूथ गेम्स 2021 में भाग लेने के लिए वीरवार को पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से खिलाडिय़ों को हरियाणा रोडवेज की बसों में बैठाकर रवाना किया गया। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से 27 से 29 अगस्त 2021 तक 20 खेलों में खेला इंडिया यूथ गेम्स की भांति राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। यह खेल प्रतियोगिता फरीदाबाद,गुरूग्राम,अंबाला,करनाल,कुरूक्षेत्र,यमुनानगर में आयोजित की जाएगी। जिसमें पलवल जिले से 296 खिलाडी विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगें। उन्होंने बताया कि इस प्रतियेागिता में एथलेटिक्स, आरचरी, बैडमिंटन, बास्केट बॉल, जुडो, कबड्डïी, खो-खो, कुश्ती, बॉक्ंिसग ,फुटबॉल ,हैंडबाल, लॉन टेनिस, शूटिंग ,तैराकी ,टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग ,वालीबॉल, शामिल है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में कोचों द्वारा खिलाडियों का चयन के उपरांत खेल के गुर सिखाऐं गए ताकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाडी गोल्ड मेडल हांसिल कर जिले का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाऐं चलाई जा रही है। जिनका लाभ खिलाडिय़ो को मिल रहा है। जिला योग अधिकारी रामलोटन ने बताया कि पलवल जिले के खिलाडी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाकर प्रतियोगिता में निश्चिततौर पर जीत हांसिल करेगें। इस अवसर पर सभी खिलाडिय़ों का उत्सावर्धन करते हुए उन्हें जीत का मंत्र दिया गया।