ऊधम सिंह, पलवल सिटी
पलवल, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा जिला व राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा एवं सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन को उनकी गत वर्ष 2020-21 की उपलब्धियों के आधार पर हरियाणा राज्य के युवाओं से 15 सितंबर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसलिए पात्र युवा एवं संगठन 15 सितंबर 2021 तक अपने आवेदन फार्म जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय (नेता जी सुभाष स्टेडियम,आगरा चौक) पलवल मे जमा करवाएं। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आवेदक अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस के दौरान संपर्क कर सकते है।